Jharkhand News : लोहरदगा के बलदेव साहू महाविद्यालय के छात्रवास में आदिवासी छात्र संघ के जरिये छात्र सभा सह जनसुनवाई सभा का आयोजन किया। इसमें झारखंड सरकार के जनजाति कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मंत्री चमरा लिंडा का भव्य स्वागत किया। मंत्री चमरा लिंडा के साथ आदिवासी समाज के कई नेता मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री चमरा लिंडा ने आम लोगो की समस्याओं को सुना और उसे दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया। लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने सरना धर्म कोड का मामला उठाया और इसे लागू करने की मांग केंद्र से किया ।

चमरा लिंडा ने कहा आदिवासियों की अपनी प्रकृति और अपनी पूजा पद्धति के साथ अपनी धार्मिक पहचान के लिए सरना धर्म कोड जरूरी है। केंद्र में आदिवासियों को आदिवासी में नहीं हिंदू में गिना जाता है । हमारा पूजा पाठ और धार्मिक पहचान हमे मिलना चाहिए। हमलोग वर्ण जाती में नहीं आते है हमलोग द्रविड़ है। हमे हिंदू मुस्लिम से दिक्कत नहीं है। हमलोगों को अपनी धार्मिक पहचान मिलना चाहिए और हम उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने विधार्थियों की समस्याएं भी सुनी और उसके समाधान की भी बात कही। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूल से पिकनिक टूर पर निकली बस सिकिदरी घाटी में पलटी, 25 बच्चे हुए घायल

इस खबर को भी पढ़ें : JSSC CGL Exam Leak : पेपर सेट करने वाली प्रोफेसर का पति था अभ्यर्थी, SIT जांच में बड़े खुलासे

Share.
Exit mobile version