Surat : वडोदरा के भायली में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर राज्यभर में आक्रोश है, ऐसे में एक और सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। यह घटना सूरत के बोरसरा गांव की है। जहां अपने दोस्त के साथ गरबा देखने जा रही नाबालिग लड़की को तीन अज्ञात शख्सों ने रोक लिया। लड़की के दोस्त के मारपीट कर उसे भगा दिया और पीड़िता को निर्जन स्थान पर ले जाकर गैंगरेप किया। घटना के बाद रेंज आईजी, एसपी समेत पुलिस काफिला देर रात ही मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक मांगरोल तहसील के गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ सूरत के कीम क्षेत्र में गरबा देखने गई थी। रात करीब 10.30 से 11 बजे के आसपास पीड़िता अपने दोस्त के साथ मांगरोल तहसील के बोरसरा गांव के निकट से गुजर रही थी। उस वक्त तीन अज्ञात शख्सों ने पीड़िता समेत उसके दोस्त को रोक लिया। जिसके बाद अज्ञात शख्सों ने लड़की के दोस्त के साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता को निर्जन खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कया। हांलाकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पीड़िता के साथ एक शख्स ने दुष्कर्म किया है या तीनों ने। घटना की खबर सामने आते ही सूरत जिला पुलिस हरकत में आ गई। देर रात ही रेंज आईजी, जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, एसओजी, एलसीबी समेत पुलिस काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया।

पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान दर्ज कर फरार आरोपियों को धरदबोचने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के अलावा ह्युमन रिसोर्स एवं सर्वेलंस के आधार पर अलग अलग टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि गत 4 अक्टूबर को वडोदरा के भायली में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। दुष्कर्मियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़िता अपने बचपन के दोस्त के साथ बैठी हुई थी। उस वक्त पांच लोग दोनों के निकट पहुंच गए। हांलाकि बाद में पांच में से दो लोग वहां से रवाना हो गए। जबकि तीन में से एक ने लड़की के दोस्त को पकड़ लिया। बाद में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। भायली गैंगरेप की घटना को लेकर राज्यभर के लोगों में आक्रोश था और अब सूरत से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है।

इस खबर को भी पढ़ें : CHAIBASA : गांव में फेरी करने गए, बिहार के 3 लोगों की पीट-पीटकर ह’त्या

इस खबर को भी पढ़ें : JTDC पर फर्जी खाता में 10.40 करोड़ ट्रांसफर का नया मामला

Share.
Exit mobile version