Jharkhand News : हजारीबाग जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र स्थित लुरुंगा जंगल में अवैध कोयला खनन के दौरान एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई है, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम की है, जब अवैध माइंस में चाल धंसने से दोनों मजदूर मलबे में दब गए।
मृतक मजदूरों की पहचान लुरुंगा बस्ती निवासी राहुल कुमार गंझू और रवि कुमार गंझू के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की, लेकिन दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।
हजारीबाग के एसपी अरविंद सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि रविवार की सुबह यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ मजदूर मोटरसाइकिल से कोयला निकालने के लिए लुरुंगा जंगल गए थे, जिनमें से दो मजदूर चाल धंसने के कारण मारे गए। एसपी ने बताया कि इस घटना पर ग्रामीणों से बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हजारीबाग पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अवैध खनन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की योजना बना रही है।
इस खबर को भी पढ़ें : जमशेदपुर में बस से आठ किलो गांजा बरामद, कंडक्टर अरेस्ट
इस खबर को भी पढ़ें : पांड्या से उपकप्तानी वापस लिए जाने पर हैरान हैं दिनेश कार्तिक