Deoria : यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की मौजूदगी में जमकर बवाल हुआ। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बिट्ठलपुर गांव में एक युवक की हत्या हो गई थी। मंत्रीजी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उसके घर पहुंचे। इधर कुछ युवकों ने हत्या के आरोपी ग्राम प्रधान के घर घुसकर तोड़फोड़ कर दी। दरअसल एक सप्ताह पूर्व गांव के एक युवक दीपू निषाद का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिला था।

मृतक के परिजनों ने गांव के प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ दीपू की हत्या करने की तहरीर दी थी। शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद मृतक परिवार के घर हाल-चाल पूछने पहुंचे। मंत्री के गांव में पहुंचते ही पीड़ित पक्ष के युवक जोश में आ गए और भारी संख्या में आरोपी के घर पहुंच गए। उग्र भीड़ ने आरोपी प्रधान के घर जमकर तोड़फोड़ किया। एक तरफ उग्र भीड़ आरोपी के घर तांडव मचा रही थी और दूसरी तरफ मंत्री जी गांव में ही मृतक परिवार को सांत्वना दे रहे थे।

मगर वह मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में मौके की नजाकत भांप मंत्री गाड़ी में बैठकर भाग निकले। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस भी बेबस नजर आयी। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव निवासी दीपू का शव एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में मिला था। मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह समेत चार लोगों पर दीपू की हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार की दोपहर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मृतक परिवार को ढांढस बंधाने विट्ठलपुर गांव पहुंचे। मंत्री को अपने बीच पाकर निषाद समाज के युवक उत्तेजित हो गए और भारी संख्या में इकट्ठा होकर लाठी डंडे से लैस होकर आरोपी प्रधान के घर पहुंच गए। उग्र भड़ ने आरोपी प्रधान चंद्रशेखर सिंह के घर पर जमकर तोड़फोड़ किया।

भीड़ ने उनके दरवाजे पर रखी बाइक तोड़ डाली घर में ईंट पत्थर चलाया और खिड़की दरवाजा भी तोड़ दिया। यह संयोग ही था कि आरोपी के घर का कोई परिजन भीड़ के हाथ नहीं लगा। वरना कोई बड़ी अनहोनी हुई होती। मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के तेवर के सामने बेबस दिखी। खास बात यह है कि उग्र भीड़ जब प्रधान के घर मनमाना तांडव मचा रही थी। उसे दौरान मंत्री संजय निषाद गांव में ही पीड़ित के घर पर मौजूद थे। सब कुछ जानते हुए भी उन्होंने भीड़ को रोकने की जमात नहीं उठाई। बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। बाद में मौके की नजाकत देखकर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद गाड़ी में बैठकर वापस लौट गए। इसके पूर्व मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ लोग मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया था। मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते यह घटना हो गई। कुछ लोग अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं। मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।

इस खबर को भी पढ़ें : “प्यार में धोखा देने की सजा केवल…..” हंसते हुये गुनाह कबूल ये बोल गया प्रेमी

Share.
Exit mobile version