---Advertisement---

---Advertisement---

बच्चे को जमीन पर लिटाकर पीठ पर चढ़ गया टीचर, सीधा खड़ा नहीं हो पा रहा छात्र

---Advertisement---

World News: अमेरिका के मिनेसोटा के एक स्कूल के टीचर पर आरोप है कि उन्होंने एक छठवीं क्लास के बच्चे को नीचे लेटाकर उसकी पीठ पर अपने दोनों पैर रख कर खड़ा हो गया वह भी पूरे 158 किलोग्राम वजन के साथ। यह सब एक स्कूल के सेफ्टी ड्रिल के दौरान हुआ लेकिन यह ड्रिल बच्चे के लिए दर्दनाक बन गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन ड्रिल के दौरान सभी बच्चों को पेट के बल लेटने को कहा गया। इसी बीच टीचर जेसन रोजर्स ने एक बच्चे की पीठ पर करीब 10 सेकंड तक पैर रखकर खड़े हो गए, जिससे मासूम दर्द से तड़प उठा और रोने लगा। बच्चे की मां ने बताया कि घटना के बाद उनका बेटा इतना तकलीफ में था कि 80 साल के बुजुर्ग की तरह झुककर चल रहा था। बाद में जब पुलिस ने पूछताछ की, तो रोजर्स ने माना कि उन्होंने छात्र की पीठ पर पैर रखे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि क्लास ड्रिल को गंभीरता से नहीं ले रही थी। हालांकि एक अन्य छात्र ने भी पुष्टि की कि रोजर्स ने बच्चे की पीठ पर दोनों पैर रखकर खड़े हो गए थे।

घटना सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। किसी ने कहा कि स्कूलों में हर क्लासरूम में लाइव कैमरे लगने चाहिए, जिससे टीचर्स की हरकतों पर नजर रखी जा सके। एक यूजर ने लिखा ये लोग बच्चों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? वहीं, किसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी कि उम्मीद है कि उसे तुरंत निकाल दिया गया होगा। बता दें रिपोर्ट के मुताबिक टीचर रोजर्स पिछले दस सालों से वहां पढ़ा रहे हैं। वह स्कूल में रेसलिंग कोच और जूनियर हाई फुटबॉल कोच हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। अभी तक स्कूल प्रशासन ने टीचर के खिलाफ क्या कार्यवाही की इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post