Kuwait : किसी भी देश में उस देश के नागरिकों की संख्या ज्यादा होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुवैत उन देशों में शामिल है जहां यहां के मूल निवासी ही अल्पसंख्यक हैं। वे ज़्यादातर अरब संघ के अनुसार होते हैं, जो कुवैत की प्रमुख जनसंख्या को नियंत्रित करता है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों में नागरिक, बेदूइन, और अन्य समूह शामिल हो सकते हैं।
जब भी डेवलप देशों की बात होती है तो उसमें कुवैत का नाम शामिल होता है। इस देश में 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। हालांकि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस देश की मूल आबादी ही यहां पर अलपसंख्यक है। जिसकी वजह यहां रहने वाले दूसरे देशों के लोग हैं। दरअसल कुवैत में 120 देशों के लोग रहते हैं।
यहां रहने वाले मिस्र, फिलिपीन्स, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और दूसरे मुल्कों के प्रवासियों में सबसे ज्यादा भारतीय हैं। बता दें कि सऊदी अरब के उत्तर और इराक के दक्षिण में बसे इस छोटे से मुल्क की लगभग 45 लाख की कुल आबादी में मूल कुवैतियों की जनसंख्या महज तेरह-साढ़े तेरह लाख ही है। यहां दूसरे देशों से लोग काम करने के उद्देश्य से आते हैं और यहां आकर बस जाते हैं। कुवैत में रहने वाले लोगों में सबसे ज्यादा भारत के ही लोग हैं। इस देश में लगभग 10 लाख लोग भारतीय हैं, जिनमें से ज्यादातर लोग अहमदाबाद के शहर सूरत से यहां काम के सिलसिले में पहुंचे हैं।