Jharkhand News : राजधानी रांची के नामकुम से बड़ी खबर है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल नन्हे कच्छप को गंभीर हालत में मेडिका में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की यह वारदात गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे चरनाबेड़ा गांव में हुई है। घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।
गोलीबारी के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। गंभीर रूप से घायल मुखिया को रिम्स अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी मुख्यालय-1 और नामकुम के थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मुखिया को किस वजह से गोली मारी गई है।इसका पता नहीं चला है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में मुखिया को गोली मारी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मुखिया नन्हे कच्छप के परिजन और स्थानीय लोगों से पुलिस जानकारी ले रही है।
इस खबर को भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सेे मिला पड़हा सरना प्रार्थना सभा का प्रतिनिधिमंडल, किया आमंत्रित
इस खबर को भी पढ़ें : बुंडू प्रखंड परिसर में ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम केंद्र का उद्घाटन