Baramulla : बारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके में आज आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई और चार सैनिक घायल हो गए। आतंकवादियों ने नागिन चौकी के पास बोटापाथरी में वाहन पर गोलीबारी की।

एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग के बूटा पथरी इलाके में नागिन चौकी के पास बोटापाथरी में आतंकवादियाें ने सेना की 18 आरआर के वाहन पर घातक लगतार हमला किया। उन्होंने कहा कि इस हमले में सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई, जबकि चार सैनिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी करे बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस खबर को भी पढ़ें : Jammu & Kashmir Terror Attack: टनल में काम कर रहे मजदूरों पर गोलियों की बौछार

इस खबर को भी पढ़ें : अब मणिपुर में होगी शांति, मैतेई, कुकी और नगा के बीच बनी सहमति

इस खबर को भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए छात्रों ने लूटी कार, जानें पूरा मामला

इस खबर को भी पढ़ें : अवैध संबंधों शक में पत्नी को ‘नेल कटर के चाकू’ से किया ह’त्या, पति गिरफ्तार

इस खबर को भी पढ़ें : बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड: मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को दबोचा

Share.
Exit mobile version