रांची। राजधानी मेंं शिशु पंजी सर्वे कार्य 4 दिसंबर से शुरू है, जो 4 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस क्रम में सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने रुगड़ी गढ़ा मधुकुम, मौसीबाड़ी जगरनाथपुर एवं अन्य आवासीय क्षेत्रों में शिशु सर्वे किया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार शुरू किए गए इस शिशु सर्वे का उद्देेश्य ड्राप आउट और कभी स्कूल नहीं गए (Never Enrolled) बच्चों की जानकारी इकठ्ठा करना है ताकि प्रत्येक बच्चे को स्कूल का लाभ मिल सके। शिशु सर्वे के अतरिक्त 15 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षित वयस्कों की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

Share.
Exit mobile version