Ranchi. इंडी ( I.N.D.I.A.) गठबंधन में शामिल राजद के चुनावी कार्यालय धुर्वा में सोमवार को राजद के जिला पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में रांची लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन की कांग्रेसी उम्मीदवार यशस्विनी सहाय को विजयी बनाने की रणनीति बनाई गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ प्रखंडों में राजद कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट जाएं। हर बूथ पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सुनिश्चित करें ताकि बूथ पर विपक्षी दलों के जरिये की जाने वाली साजिश को रोका जा सके और मतदाता भी शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सकें । महतो ने कहा कि जिला स्तर पर एक चुनाव समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला स्तर के सात पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यह चुनाव समिति हर दिन चुनाव प्रचार के कार्यों की समीक्षा करेगी और बेहतर से बेहतर ढंग से चुनाव प्रचार के लिए अपना सुझाव कार्यकर्ताओं को देगी।

Share.
Exit mobile version