World News : साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह हुए भयावह विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। जेजू एयर की फ्लाइट 7सी2216, जो बैंकॉक से आ रही थी, लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि केवल 02 लोगों को जीवित बचाया जा सका है। विमान में कुल 181 यात्री सवार थे।

साउथ कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय समयानुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे विमान हादसा हुआ, जिसमें दो को बचा लिया गया, जबकि 179 लोगों की मौत हो गई। विमान में 6 क्रू मेंबर्स के साथ कुल 181 यात्री सवार थे। इस हादसे का भयानक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विमान को रनवे से उतरकर फिसलते और दीवार से टकराते हुए आग के गोले में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। दीवार से टकराने के बाद एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद विमान के कुछ हिस्सों में आग फैल गई और चंद सेकंड में आसमान काले धुएं के गुबार से भरने लग गया।

घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया, कि दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले विमान ने बेली लैंडिंग (लैंडिंग गियर पूरी तरह बाहर निकाले बिना उतरने का प्रयास) करने की कोशिश की थी। यह प्रयास असफल रहा और विमान रनवे पर फिसल गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन के लैंडिग गियर में कुछ खराबी आ गई थी, जिस कारण प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड कराना पड़ा। लैंडिंग के बाद प्लेन रनवे पर फिसला और एयरपोर्ट की फैंस (बाउंड्री) से जा टकराया और क्रैश हो गया। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया, जो स्थिति सामान्य होने पर दोबारा चालू किया जाएगा।

जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त जेजू एयरलाइन का प्लेन अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन था। इस प्लेन ने लैंडिंग की दो बार कोशिश की थी, क्योंकि पहली बार में जब लैंडिंग गियर नहीं खुला तो दूसरी बार कोशिश की गई और असफल रहने के बाद यह हादसा हो गया। इसके अतिरिक्त अनेक मीडिया रिपोर्ट्स में प्लेन के पक्षी से टकराने और हादसा होने की बातें भी सामने आ रही हैं। हादसे के बाद प्लेन में लगी आग को बुझाने में करीब 43 मिनट लगे।
इस तरह अब तक सामने आई जानकारी और विशेषज्ञों के दावों से पता चलता है कि इस भयावह घटना के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं। सबसे पहला लैंडिंग गियर में खराबी बताई गई है। विमान के लैंडिंग गियर ने सही तरीके से काम नहीं किया। विमान ने बेली लैंडिंग (गियर के बिना) की कोशिश की, जिससे यह रनवे पर फिसल गया।

पक्षी से टकराव : वहीं दूसरी तरफ मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून के हवाले से बताया जा रहा है कि पक्षी से टकराव भी इस दुर्घटना का एक संभावित कारण हो सकता है। टकराव से इंजन में खराबी आ सकती है, जिससे विमान का नियंत्रण खो गया।

खराब मौसम : दुर्घटना के समय मौसम भी खराब था। लैंडिंग के दौरान बारिश और तेज़ हवाओं ने पायलट की मुश्किलें बढ़ा दीं होंगी। मौसम की खराबी विमान को स्थिर रखने में बड़ी बाधा बनी होगी और यह हादसा हुआ होगा।

दमकल और राहत कार्य : दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, अधिकांश यात्रियों को बचाया नहीं जा सका। हादसे के दौरान विमान में मौजूद केवल दो लोगों को जिंदा निकाला जा सका, जो गंभीर रूप से घायल हैं।

आगे की जांच और रिपोर्ट : साउथ कोरिया की विमानन सुरक्षा एजेंसियां और विशेषज्ञ घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं। ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया है, जिससे हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

इस खबर को भी पढ़ें : ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ में गोलीबारी की अमन गिरोह के मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी

इस खबर को भी पढ़ें : PLFI के नाम पर बीजेपी नेता रमेश सिंह को मिली धमकी, जानें..

Share.
Exit mobile version