Canberra : महिला  की महिला सांसद ब्रिटनी लाउगा के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ। घटना पिछले हफ्ते उस समय हुई, जब वह नाइट आउट पर थीं। यह जानकारी खुद सांसद ने दी। उन्होंने बताया- वो क्वींसलैंड शहर में घूमने गई थी, तभी किसी ने उनको नशीला पदार्थ दिया। सांसद लोगों की शिकायत पर उस जगह गई थी। ब्रिटनी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 28 अप्रैल को उन्हें अस्पताल टेस्ट के लिए ले जाया गया। सांसद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि ये घटना किसी के भी साथ हो सकती है।

  • रिपोर्ट में नशीला पदार्थ मिला

अस्पताल की रिपोर्ट में उनके शरीर में नशीला पदार्थ मिला है। लेकिन, सांसद की माने तो वो उन्होंने ये पदार्थ कभी नहीं लिया। उनके मुताबिक, इससे पहले भी कई महिलाओं ने उनसे ठीक इसी प्रकार की बात कही थी। ब्रिटनी ने कहा कि इस सोसाइटी में महिलाओं को अपनी मर्जी से रहने का हक है वो भी बिना किसी नशीले पदार्थ के। पुलिस ने अपनी जांच में बताया है कि अब तक उस इलाके से इस प्रकार की कोई भी घटना सामने नहीं आई है और न ही किसी ने कोई शिकायत दर्ज की। ब्रिटनी पहली बार 2015 में केपेल की सीट के लिए चुनी गई थी। क्वींसलैंड के पार्टी के लीडर स्टीवन माइल्स ने कहा कि सरकार ब्रिटनी का समर्थन कर रही है। साथ ही सरकार पूरी तरह से सांसद की मदद भी करेंगी।

इसे भी पढ़ें: फिलीपींस में भीषण गर्मी से सूखा बांध….दिखाई दी 300 साल पुरानी बस्ती

इसे भी पढ़ें: साउथ लेबनान में इजराइल ने दांगी मिसाइलें, चार नागरिकों की मौ’त

Share.
Exit mobile version