Jharkhand News : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच से सात किलो गांजा बरामद किया। यह गांजा ट्रेन के एक बर्थ के नीचे पड़े भारी ट्रॉली बैग से जब्त किया गया। गांजे की अनुमानित कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है। इस घटना से हटिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की ओर भी ध्यान आकर्षित हो रहा है।
आरपीएफ के उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर की गई। आरपीएफ पोस्ट हटिया और जीआरपी हटिया की टीम ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर एक जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15027 के दिव्यांग कोच में एक संदिग्ध ट्रॉली बैग बर्थ के नीचे रखा हुआ मिला। बैग को खोलने पर उसमें दो पैकेट में गांजा पाया गया, जिसका वजन कुल सात किलो था।
सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में बैग में रखे गांजा को जब्त कर लिया गया। जीआरपी हटिया ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बरामदी ने हटिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं, क्योंकि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है।