Sport News : पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट टीम की वर्तमान संस्कृति पर सवाल उठाते हुए इसे बॉलीवुड जैसी संस्कृति करार दिया। मांजरेकर ने कहा कि टीम के बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने बॉडीगार्ड के साथ चलते हैं, जो कि क्रिकेट की पुरानी संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कभी भी अपने बॉडीगार्ड के साथ नहीं चलते थे, जबकि वह बड़े खिलाड़ी थे।
मांजरेकर ने भारतीय टीम की हाल की हार को लेकर कहा कि जब टीम जीत रही थी, तब इस तरह की चीजों को नजरअंदाज किया गया, लेकिन अब जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारतीय टीम हार गई है, तो टीम की संस्कृति पर सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने अपने नए नियमों के तहत टीम के अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए कई पाबंदियाँ लागू की हैं। अब सभी खिलाड़ी एक साथ यात्रा करेंगे और कोई भी खिलाड़ी अपने निजी सहायक को साथ नहीं रखेगा। इसके साथ ही सीरीज या मैच जल्दी खत्म होने पर खिलाड़ी वापस नहीं जा सकेंगे। मांजरेकर ने उम्मीद जताई कि इन नए नियमों के बाद भारतीय क्रिकेट फिर से पहले जैसा हो जाएगा।
इस खबर को भी पढ़ें : Ravichandran Ashwin Retirement : रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इस खबर को भी पढ़ें : शमी ने कहा- सानिया से जुड़ी अफवाहें और मीम्स देते हैं तकलीफ