---Advertisement---

---Advertisement---

कोलकाता हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप के विजेता बने साहिल

---Advertisement---

रांची। कोलकाता हार्ड कोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 के पुरुष वर्ग का खिताब झारखंड के शीर्ष लॉन टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने अपने नाम कर लिया है। बंगाल टेनिस एसोसिएशन एंव साउथ क्लब कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फाइनल मुक़ाबले में साहिल ने अपने विरोधी खिलाड़ी बंगाल के सौरव चौधरी को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से हराकर चैम्पियनशिप में अपनी जीत सुनिश्चित की। इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलकाता साऊथ क्लब में 15-23 फरवरी तक किया गया था। साहिल वर्तमान में कोलकाता के द टेनिस ट्री एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के ही मनीष बजाज को 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में शानदार प्रवेश किया था। गाैरतलब हो कि यह खिताब साहिल ने दूसरी बार अपने नाम किया है। पिछले वर्ष भी साहिल ने यह खिताब जीता था। उनकी इस जीत पर उनके फैंस, परिजन, मित्र एवं शुभचिंतकों ने उन्हेें बधाई दी हैै।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post