रांची। झारखंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को झारखंड स्टेट नंबर वन टेनिस रैंकिंग का खिताब अपने नाम कर लिया। झारखंड रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के फाइनल में रांची के टेनिस खिलाड़ी आदित्य सिंह को 8-1 के भारी अंतर स्कोर से हराकर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। झारखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान मे आयोजित इस टूर्नामेंट में साहिल अमीन ने अपने दमदार फोरहैंड और शानदार सर्विस की बदौलत पहले दिन से ही अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाये रखा और जीत की ओर बढ़ते रहे। सेमी फाइनल में उन्होंने धनबाद के टेनिस खिलाड़ी रोहित कुमार लाला को 8-0 के स्कोर से पराजित कर फाइनल मे प्रवेश किया था। टूर्नामेंट के सभी राउंड में उनका स्कोर एकतरफा ही रहा जिसकी बदौलत उनके प्रतिद्वंदियों में उनका खौफ बना रहा और वे पिछड़ते चले गए। मालूम हो कि यह टूर्नामेंट रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिनांक 23-25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। उनकी इस जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। शुभचिंतकों ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई भी दी है।