Ranchi : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की पूर्व संध्या मंगलवार को आमया संगठन के एस अली नेे अल्पसंख्यक रिपोर्ट कार्ड 2024 जारी किया। अपर बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया में जारी इस रिपोर्ट कार्ड में अल्पसंख्यकों से जुड़े कई उल्लेखनीय मामले शामिल हैं। इस मौके पर अल्पसंख्यक विशेषज्ञ एस अली ने कहा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, उनके धर्म, जाति, भाषा, संस्कृति परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।

लेकिन विगत कुछ वर्षों से अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार मौन है। उन्होंने कहा केन्द्रीय स्तर पर जहां प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 का लगातार उल्लंघन कर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हमले किये जा रहे हैं। वहीं, पूर्वजों के द्वारा वक्फ की हुई सम्पत्ति को छीनने की नियत से वक्फ अधिनियम 1995 को संशोधित करने के लिए वक्फ बिल 2024 लाया गया है। एस अली ने रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से अल्पसंख्यकों के संवेदनशील मामलों को सरकार के समक्ष फिर से लाने का प्रयास किया है। साथ ही, अल्पसंख्यकों के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले व्यक्ति विशेष एवं संस्थानों को आईना दिखाया है।

 क्या है एस अली की रिपोर्ट कार्ड में

  • 10 जून 2022 रांची गोलीकांड में न्याय की आशा
  • मॉबलीचिंग कानून बनाने
  • 3712 उर्दू सहाय शिक्षक की प्रामरी मीडिल स्कूल में नियुक्ति अल्पसंख्यक आयोग आदेशवाद वाद संख्या 174/2015 के अनुसार करने
  • 543 उर्दू स्कूल जिनके स्टेटस छीने गये हैं पुन: बहाल करने
  • मदरसा आलिमफाजिल डिग्री की परीक्षा के लिए विश्विद्यालय स्थापित करवाने
  • अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में +2 विद्यालय की स्थापना करने
  • अल्पसंख्यकों के लिए बजट में बढ़ोतरी करने
  • अल्पसंख्यक छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृति देने
  • अल्पसंख्यक युवकों को स्किल्ड ट्रेनिंग देने
  • यूपीएस, जेपीएससी, जेएससीए के लिए अल्पसंख्यक कोचिंग संस्थान चालू करने
  • अल्पसंख्यक निदेशालय का गठन करने
  • बुनकरों एवं टेलरिंग पेशा से जुड़े अल्पसंख्यकों को सरकारी कार्य आबंटित करने
  • अल्पसंख्यक भूमिहीन को जमीन आबंटन करने
  • अल्पसंख्यक किसानों के लिए योजना शुरू करने
  • अल्पसंख्यक संवेदक व सप्लायर को कार्य आबंटित करने
  • यूपीएमपी के तर्ज पर भैंस वंशीय स्लॉटर की अनुमति देने

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस खबर को भी पढ़ें : राईट टू सर्विस को ध्यान में रखकर निगम करे कार्य, नागरिक सुविधा पर भी दे ध्यान

Share.
Exit mobile version