Kolkota : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ( RG Kar Medical College and Hospital ) में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुख्य आरोपित सिविक वोलंटियर को सोमवार दोपहर सियालदह कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपित को प्रेसिडेंसी जेल से अदालत लाया गया, जहां दोपहर दो बजे से मामले में बंद कमरे में सुनवाई शुरू होने की संभावना है। इस सुनवाई में आरोपित के खिलाफ चार्ज गठन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिससे अदालती प्रक्रिया की शुरुआत होगी।

यह घटना नौ अगस्त की है, जब आरजी कर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चौथी मंजिल के एक सेमिनार हॉल से महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद उसी रात कोलकाता पुलिस ने चौथे बटालियन के बैरक से आरोपित सिविक वोलंटियर को गिरफ्तार किया था। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।

इस मामले में सीबीआई ने 58 दिनों की गहन जांच के बाद सात अक्टूबर को पहली चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में आरोपित सिविक वोलंटियर के खिलाफ कई पुख्ता सबूत प्रस्तुत किए गए हैं। सीबीआई की चार्जशीट में 11 प्रमुख साक्ष्यों का उल्लेख किया गया है, जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, वीडियो फुटेज और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल हैं। इन सबूतों से यह साबित करने की कोशिश की गई है कि आर.जी. कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में सिविक वोलंटियर का ही हाथ था।

सोमवार को ही आर.जी. कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हो रही है। इन दोनों को भी आर.जी. कर अस्पताल से जुड़े आर्थिक घोटाले के मामले में अलीपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई की चार्जशीट में संदीप घोष और अभिजीत मंडल के खिलाफ जांच जारी रहने का उल्लेख है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है और कहीं अन्य लोग इसमें शामिल तो नहीं हैं। मंगलवार को इस मामले से संबंधित एक और सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी होने वाली है।

इस खबर को भी पढ़ें : डॉक्टरों के मंच से ममता ने कहा- “सीएम नही बड़ी बहन के रूप में आई हूं”

इस खबर को भी पढ़ें : टीएमसी सांसद का इस्तीफा: ट्रेनी डॉक्टर हत्याकांड से पार्टी में उथल-पुथल

 

Share.
Exit mobile version