---Advertisement---

---Advertisement---

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 32.55 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 280 आरोपी गिरफ्तार

---Advertisement---

Ranchi News: रांची पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वर्ष में 32.55 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। यह कार्रवाई अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 255 मामलों में 280 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि ड्रग्स की तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए जिलेभर में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों में ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम डोडा, हेरोइन, मार्फिन, ऑनरेक्स कफ सिरप और नशीले कैप्सूल शामिल हैं।

पुलिस ने न केवल तस्करों को पकड़ा, बल्कि अफीम की खेती पर भी प्रहार किया है। इस दौरान कुल 6843.7 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया। इसके अलावा कड़ी कार्रवाई के तहत एक अपराधी को जिला बदर किया गया और पांच अपराधियों पर पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

रांची पुलिस ने 30 अपराधियों को ‘दागी’ के रूप में चिन्हित किया है और 58 अपराधियों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं। पुलिस का यह अभियान न केवल सख्ती से कानून लागू करने का संकेत है, बल्कि नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

डीआईजी ने यह भी बताया कि स्कूली और कॉलेज के छात्रों में नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को इस खतरनाक जाल से बचाया जा सके।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post