रांची। प्रधानमंत्री आवास योजना के चतुर्थ घटक के अंतर्गत कई सामुदायिक संगठनकर्ताओं को वार्डवार प्रतिनियुक्त किया गया है। रांची नगर निगम ने इसकी सूची जारी करते हुए कहा है कि इच्छुक लाभुक अपने वार्ड में प्रतिनियुक्त किए गए सामुदायिक संगठनकर्ताओं से संपर्क कर नए आवास हेतु आवेदन करें।