India News : श्रीनगर में लोग ट्रेन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच रेलवे प्रशासन द्वारा ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कई प्रकार की मॉक ड्रिल हुई हैं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि योजना तैयार की जा रही है कि कोई भी ट्रेन सीधे श्रीनगर से नई दिल्ली नहीं जाएगी और न ही नई दिल्ली से कोई भी ट्रेन सीधे श्रीनगर जाएगी। जो भी लोग नई दिल्ली से श्रीनगर जाना चाहते है या श्रीनगर से नई दिल्ली आना चाहते है उन्हें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बदलनी होगी, यानि उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे का अपना सफर पूरा करना होगा। उसके लिए संभावना हैं कि उन्हें आधे से एक घंटे का इंतजार भी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर करना पड़ सकता है।
सूत्रों ने बताया कि कटड़ा और श्रीनगर के बीच रात के समय फिलहॉल कोई ट्रेन नहीं चलेगी। हालांकि वंदे भारत ट्रेन को भी दिन के समय ही चलाने की योजना पर काम हो रहा है। इसके साथ दो से तीन ट्रेनें और चलाने की भी योजना है। इस बीच रेल प्रशासन द्वारा कटड़ा से नई दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है। इसमें स्वराज एक्सप्रेस जो कि पहले 10 बजकर 5 मिनट पर कटड़ा से रवाना होती थी, अब 10 बजे रवाना होगी, जबकि उत्तर संपर्क क्रांति जो पहले 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती थी अब 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। वहीं श्री शक्ति एक्सप्रैस ट्रेन जो पहले 11 बजकर 15 मिनट पर कटड़ा से रवाना होती थी, अब 11 बजकर 25 मिनट पर कटड़ा से रवाना होगी।