Jharkhand News: झारखंड का बेटा राहुल सोरेंग का चयन हरियाणा राज्य के अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ है। राहुल गुमला जिला के बसिया प्रखंड अंतर्गत फरसामा गांव का रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बात की जानकारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल से दिया है। झारखंड और झारखंड वासियों के लिए यह बेहद खुशी और सम्मान की बात है।
राहुल सोरेंग पुलवामा हमले के शहीद विजय सोरेंग के पुत्र हैं। पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने उठाने का फैसला लिया था और सहवाग ने अपना वादा निभाते हुए राहुल सोरेंग को इस मुकाम तक पहुंचाया। जहां सरकारें अपने वादे से पीछे हो जाती हैं वहीं सहवाग ने यह साबित कर दिया वे एक सच्चे और अच्छे इंसान हैं।
हरियाणा के झज्जर में वीरेंद्र सहवाग का सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है जहां से राहुल सोरेंग सहित अन्य शहीदों के बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधियों में निपुण किया जा रहा है। राहुल सोरेंग को स्कूल में पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट के गुर भी सिखाए गए जिससे आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाया।