हजारीबाग। झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक एवं झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डाॅ जमाल अहमद ने ईद के मौके पर राज्यवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार समाज में भाईचारा, एकता और दया की भावना को बढ़ावा देने का संदेश देता है। यह त्योहार हमें एकता, प्रेम और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर हजारीबाग के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ आरसी मेहता और अन्य गणमान्य ने भी लोगों को ईद की बधाई दी।
