Patna : दानापुर के माधोपुर दियारा के झूलन राय हत्याकांड के 72 घंटे बाद भी पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। इस मामले में पुलिस ने कुख्यात नीतीश की बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। फिर भी पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने हत्या करने से पहले अपनी बहन से बातचीत की थी। झूलन राय हत्याकांड मामले में मृतक के भाई दूधनाथ राय ने नीतीश और सुंदर सहित 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है। 14 जुलाई 2023 में नीतीश ने मृतक झूलन के भतीजे मनीष को गांव के बीच गोली मार दी थी। इस दौरान रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या करने की बात सामने आई थी। इस मामले में मृतक के पिता दूधनाथ राय ने नीतीश और सुंदर सहित 5 बदमाशों को नामजद अभियुक्त बनाया था। इस मामले में पुलिस ने सुंदर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। वहीं नीतीश कुमार पुलिस की मेहरबानी से पकड़ से दूर रहा और कुछ दिनों पहले सुंदर बेल पर रिहा हुआ था।
नीतीश कुमार मनीष के परिजनों पर केस उठाने का लगातार दबाव बना रहा था। वहीं मनीष के चाचा की हत्या करने की धमकी भी देता रहा। इस बीच मृतक मनीष के चाचा झूलन पर बिहटा के आनंदपुर में गोली मार हत्या करने की कोशिश की गई। इस दौरान वह बाल-बाल बच गए थे। कुछ दिन पूर्व झूलन राय अपने परिवार के साथ दियारा के पतलापुर बाजार में कुख्यात नीतीश के दिव्यांग पिता के साथ मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया था। इसमें शाहपुर पुलिस ने नीतीश के पिता के आवेदन लेने के बजाए दोनों के बीच सुलह करवा दी थी।
इसी आक्रोश में आकर हत्या के कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर नीतीश कुमार ने झूलन राय की हत्या करने की बात कही थी। इसके बाद 11 जून को सुबह हरिनंदन राय के दरवाजे पर गाय की दूध दुहाई करने के दौरान झूलन राय के शरीर में 3 गोलियां मार दीं इससे उसकी मौत मौके पर हो गई। अगर पुलिस मनीष की हत्या के बाद उसके चाचा झूलन की बिहटा के आनंदपुर में गोली मारकर हत्या करने की कोशिश है। यदि इस दौरान ही पुलिस नीतीश को गिरफ्तार करलेती तो शायद झूलन राय की हत्या नहीं होती।
इस खबर को भी पढ़ें : चाचा नीतीश से फिर…..दो-दो हाथ करने को तैयार तेजस्वी
इस खबर को भी पढ़ें : बिहार से चुनाव लड़ने की तैयारी में AAP, किसने किया ऐलान… जानें