Jharkhand News : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में बीती रात उग्रवादियों के झांगुर गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस टीम ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए जंगल में घेराबंदी शुरू की थी। मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियों का जखीरा बरामद किया है। इसमें एके-47 जैसे उच्च श्रेणी के हथियार शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान एक उग्रवादी के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचे एसपी शंभू कुमार सिंह और आईआरबी के कमांडेंट के नेतृत्व में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखा है।
पुलिस द्वारा की जा रही घेराबंदी में उग्रवादी घने जंगलों में छिपे हुए हैं और पुलिस लगातार उन्हें ट्रैक करने के प्रयास में लगी हुई है। यह मुठभेड़ इलाके में सुरक्षा बलों की सक्रियता को बढ़ाने का संकेत देती है, क्योंकि पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में लगी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी, ताकि उन्हें नष्ट किया जा सके और इलाके में शांति बनी रहे।
इस खबर को भी पढ़ें : पुलिस एनकाउंटर में सामूहिक दु’ष्कर्म का आरोपी घायल, दो ने किया सरेंडर
इस खबर को भी पढ़ें : नक्सालियों का डॉक्टर धराया, कहां और कैसे… जानें