Bihar News: बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तरी पंचायत में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंहुचें। इस अवसर पर बिहार के सीएम नितीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, उप सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में सीएम नितीश कुमार ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पंचायती राज दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी जिला आये हैं। पीएम बिजली, गैस, रेलवे, खेल सहित कई योजनाओं का शुभारंभ यहां से करने जा रहे हैं। पीएम द्वारा पीएम आवास योजना के तहत 10 लाख लोगों को आवास योजना की पहली किस्त की राशि रिलीज करेंगे।
सीएम ने कहा की दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी घटना में कई निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई है। आतंकवादी द्वारा किए गए इस घटना की घोर निंदा हम करते हैं। सीएम ने कहा कि पहले के पंचायत का बुरा हाल था। 2005 से पहले पंचायत में कोई कार्य नहीं होता था। पर 2005 में उनके नेतृत में जब एनडीए की पहली सरकार बनी तो 2006 में पंचायत एवं 2007 में नगर निकाय के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य हमने किया। पंचायत को विकास कार्य की जिम्मेदारी दी गई। राज्य में 1039 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है।
आगामी विधान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने बिहार के सभी 38 जिलों में प्रगति यात्रा किया। प्रगति यात्रा के दौरान जिस जिला में जो कोई भी कमी हमने पाया उसे पूरा करने का कार्य प्रारंभ किया गया। ऐसे में 430 नई योजनाओं की शुरुआत की गई है। जिससे जिलों के विकास की प्रगति और तेजी से होगी।
पीएम ने खेलो इंडिया योजना की शुरुआत की जिम्मेदारी बिहार को दिया गया है। आगामी 4 मई को इसकी शुरुआत होगी। मैं पीएम से आग्रह करता हूं कि वह स्वयं 4 मई को खेलो इंडिया की शुरुआत करने बिहार आएं और इस कार्यक्रम की शुरुआत करें। उन्होंने कहा जब वे 2005 में सत्ता में आए थे तो बिहार का बजट 34000 करोड रुपए था जो आज बढ़कर 3 लाख18000 करोड़ हो गया है.।इसमें पीएम की भूमिका अहम है। केंद्र सरकार लगातार बिहार को विशेष आर्थिक योजना का लाभ दिया जा रहा है। इनमें बाढ़ नियंत्रण योजना। पर्यटन क्षेत्र में, राजमार्ग निर्माण के क्षेत्र में, पश्चिमी कोशी नहर, ग्रीन फील्ड मखाना उद्योग के क्षेत्र में बहुत कार्य पीएम के द्वारा कराया जा रहा है।
पीएम पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित: राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस को संबोधित करते कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी पंचायत दिवस पर मधुबनी जिला के एक पंचायत में आए हैं। इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करते आभार प्रकट करता हूं। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी द्वारा की गई बर्बर करवाई से पीएम आहत हैं। साथ ही इस घटना को लेकर पूरा देश मर्माहत है। पीएम पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित है। 13 वें वित्त आयोग में पंचायत को जो राशि मिलती थी उसको पीएम ने बढ़ाकर 7 गुना वृद्धि कर दी है। इससे पंचायती राज संस्थाओं का विकास तेजी से होगा। गांव एवं पंचायत के विकसित होने से ही राष्ट्र समृद्ध एवं विकसित होगा।
पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए पीएम कृतसंकल्पित: जीतन राम मांझी
कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कश्मीर में हुए आतंकवादी घटना से पूरा देश मर्माहत है। आतंकवादी कश्मीर में अशांति फैला कर विवाद पैदा करना चाहता है। पर भारत इसका करारा जवाब देने को तैयार है। केंद्र सरकार द्वारा लगातार नौजवान लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है। पीएम विश्वकर्म योजना के तहत कास्ट कर्मियों को 15 हज़ार रुपए का किट देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें एक लाख तक का ऋण बैंक से बगैर कोई पेपर जमा किए हुए दिया जाएगा। जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त होगा. वर्ष 2016 से अब तक 32 करोड लोगों का नियोजन के लिए निबंधन कराया गया है। लघु उद्योग एवं सूक्ष्म मंत्रालय विभाग द्वारा 3 करोड लोगों को नियोजन प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए एनडीए सरकार कृतसंकल्पित है।
आतंकबाद के मुद्दे पर भारत एक जुट: सम्राट चौधरी
बिहार के उप सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मां जानकी के जन्म स्थान में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर देश के लोकप्रिय पीएम आए हैं। पीएम हजारों करोड़ों की योजना मिथिलांचल की जनता को समर्पित करने आए हैं. मोदी जी के नेतृत्व में भारत कश्मीरी आतंकवादी को जड़ से समाप्त कर देगा। बिहार और पूरा राष्ट्र पीएम के पीछे इस मुद्दे पर खड़ा है।
कश्मीर की घटना का बदला लेगा भारत: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मैथिली भाषा में अपने उद्बोधन देते कहा पीएम जी मिथिला के धरती पर अहाँके स्वागत अछि। इस समय पूरा देश कश्मीर में हुए आतंकी घटना से दुख से भरा है। उन्होंने मंच से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसका बदला लेकर रहेंगे के नारा को गुंजायमान किया। उन्होंने कहा कि पीएम विदेश की यात्रा छोड़कर वापस आ गए हैं। कश्मीर में हुई घटना के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान को जवाब मिलना शुरू हो गया है। यह आगे बहुत दूर तक जाएगा।
पंचायती राज व्यवस्था का राज्य के विकास में अहम योगदान: नित्यानंद राय
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी जी के भागीरथी प्रयास से देश के हर गांव व शहर में विकास की योजनाएं पहुंच रही है। बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार हो रहा है। पंचायती राज व्यवस्था का गांव के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मैं 21वीं सदी की भारत को देख रहा हूं जहां कोई भूखा, नंगा, गरीब नहीं रहेगा। स्वामी विवेकानंद का सपना आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का नाम भी नरेंद्र था और आज भारत के पीएम का नाम भी नरेंद्र है। स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत की सोच आज सामने आ रही है। कोसी और मिथिला का क्षेत्र बाढ़ की त्रासदी से प्रभावित रहा है। बाढ़ की त्रासदी को रोकने के लिए 11 हजार करोड़ की राशि पीएम ने दिया है। यह मिथिलांचल व कोसी क्षेत्र की तकदीर बदल देगा।