Ranchi : झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, जेटीडीसी ( JTDC ) के नाम पर फर्जी खाता खोलकर उसमें 10.40 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के मामला सामने आया है। इस मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें एटीएस एसपी ऋषभ झा और सीआईडी की टीम और तीन एएसपी को शामिल किया गया था। इस मामले को लेकर धुर्वा थाना में गिरजा प्रसाद, आलोक कुमार और अमरजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
एटीएस व सीआईडी ने की पूछताछ
एसआईटी की टीम ने गिरजा प्रसाद, आलोक कुमार और अमरजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में इन दोनों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साजिशकर्ता व्यक्तियों के नाम तथा उनकी संलिप्तता के बारे में बताया।जिसमें से पुलिस के द्वारा (1) रूद्र सिंह और लोकेश्वर साह को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की गई। इन साजिशकर्ताओं की निशानदेही पर इनके बताए स्थान से लगभग 85 लाख रुपए नकद तथा लगभग 15 लाख रुपए के सोने के गहने (प्राप्त कमीशन के पैसों से), कुल लगभग एक करोड़ के अपराध से अर्जित किए गए राशि को बरामद किया गया।
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि तीन अक्टूबर को जीएम फाईनेंस, झारखंड टुरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 10.4 करोड़, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर फर्जी अकाउंट के द्वारा निकासी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई गई। इसके बाद चार अक्टूबर को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा 40.5 करोड़ और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मास्टर ट्रस्ट द्वारा 56.5 करोड़ की राशि का फर्जी अकाउंट के द्वारा निकासी की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करायी गई।
इन सभी शिकायतों के आधार पर सीआईडी में कांड दर्ज कर एसआईटी के द्वारा अग्रतर अनुसंधान, सरकारी राशि को विभिन्न बैंक अकाउंटों में फ्रिज और छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कुल तीन सौ विभिन्न फर्जी अकाउंटों की जानकारी प्राप्त हुई है। जिनमें से सबसे ज्यादा फर्जी अकाउंट उत्कर्ष स्मॉल फाईनांस बैंक में खोले जाने की बात सामने में आई है। अब तक के अनुसंधान में एसआईटी के द्वारा लगभग 39 करोड़ 70 लाख रूपये विभिन्न खातों में फ्रिज किये गये हैं।
इस खबर को भी पढ़ें : रांची पुलिस में बड़ा फेरबदल, जयदीप बने डोरंडा व संजीव मेसरा ओपी प्रभारी
इस खबर को भी पढ़ें : PM मोदी के झारखंड दौरे को लेकर रांची सिटी एसपी ने दिए कई दिशा-निर्देश