रांची। एचईसी आवासीय परिसर के दीर्घकालीन आवासों का नवीकरण एवं रजिस्ट्रेशन करने को लेकर एचईसी नागरिक परिषद व अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक 4 जनवरी को होगी।  अपराह्न 3 बजे से होने वाली यह बैठक सेक्टर 2 राजेंद्र भवन स्थित सीटू कार्यालय में होगी, जिसकी अध्यक्षता एचईसी नागरिक परिषद के अध्यक्ष कैलाश यादव करेंगे। यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा बैठक में एचईसी आवासीय परिसर के दीर्घकालीन आवासों का नवीकरण एवं रजिस्ट्रेशन करने, लीज आवासों का ट्रांसफर करने, शेष आवासों का पुनः एलटीएल स्कीम पर आवंटन करने, वर्षों से आवासीय परिसर में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी दुकानदारों को स्थाई तौर पर लीज या वार्षिक किराया स्कीम पर आवंटन करने एवं एचईसी प्रबंधन द्वारा नोटिस देकर आवासीय परिसर के लोगों को बेवजह तंग करने जैसे अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा और इससे संबंधित ठोस निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, संयुक्त रूप से प्रस्ताव लाकर एक मजबूत कमिटी का सर्वसम्मति से गठन किया जायेगा।

Share.
Exit mobile version