Jharkhand News : अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने भारतमाला प्रोजेक्ट पर शनिवार दोपहर को हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बर्बरीक प्रोजेक्ट में जो घटना हुई है, वह उसने कराया है। कंपनी को उसकी ये आखिरी चेतावनी है। कंपनी को क्या लगता है, उसको बिना मैनेज किए आप काम करके नहीं निकल पायेंगे। मयंक सिंह ने लिखा है कि हमको इग्नोर किये। इसलिए आज आपके कान का पर्दा खोलने के लिए दिवाली मनाये हैं। अगली बार होली खेलेंगे, वो भी खून की। उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित गोला-चारु पथ के बरियातू के समीप शनिवार दोपहर आपराधिक गैंग ने पांच राउंड फायरिंग की थी। इस दौरान अपराधियों ने भारतमाला परियोजना में काम करने वाले कर्मियों को भी काम बंद करने की चेतावनी दी थी।
इस खबर को भी पढ़ें : स्टेट हज इंस्पेक्टर के लिए 4 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन
इस खबर को भी पढ़ें : PLFI के नाम पर बीजेपी नेता रमेश सिंह को मिली धमकी, जानें..
इस खबर को भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम स्थगित, खाते में अभी नहीं आयेगी राशि
इस खबर को भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम 28 को, उपायुक्त ने तैयारी का लिया जायजा
इस खबर को भी पढ़ें : विधायक जयराम पर बीएनएस की लगी एक दर्जन धारा