Ranchi : अल्पसंख्यक मुद्दों पर विस्तृत परिचर्चा बुधवार को कडरू स्थित हज हाउस में दोपहर 12 बजे से आहुत है। इस परिचर्चा में अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास एवं भवन निर्माण मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सह सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी, राज्यसभा सदस्य एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी शामिल होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक सह अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हैै। इस दिन हम सब मिलकर अल्पसंख्यकाें के हक-अधिकार की परिचर्चा करेंगे और उन्हें जागरूक करने संबंधी प्रयास करेंगे। उन्होंने अल्पसंख्यकाें से इस परिचर्चा में भारी संख्या मेंं उपस्थित होकर लाभान्वित होने की अपील की है।

इस खबर को भी पढ़ें : अल्पसंख्यक मामलों पर एस अली ने जारी की रिपोर्ट कार्ड

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस खबर को भी पढ़ें : राईट टू सर्विस को ध्यान में रखकर निगम करे कार्य, नागरिक सुविधा पर भी दे ध्यान

इस खबर को भी पढ़ें : सीएम हेमंत ने भाजपा सांसदों से की अपील, राज्य सरकार का बकाया दिलवाने के लिए आवाज बुलंद करें

Share.
Exit mobile version