रांची। शनिवार को होने वाला मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। नामकुम खोजा टोली में होने वाले इस राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में योजना से जुड़े लाभुकों को डिजिटल माध्यम से उनके खाते में 2500 रुपये दिए जाने थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर उक्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही योजना से जुड़ी राशि के लिए महिला लाभुकों को अभी इंतजार करना होगा।