Gaziabad : योगी सरकार खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने जैसी घटनाओं के रोकने के लिए कड़ा कानून लाने जा रही है। वहीं गाजियाबाद में एक नौकरानी रीना की घिनौनी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। नौकरानी परिवार को मूत्र से आटा गूंथकर रोटी बनाकर खिलाती थी। शक होने पर जब परिवार ने मोबाइल से वीडियो बनाया तो नौकरानी की करतूत का खुलासा हुआ। घटना गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी की है।
सीसीटीवी से खुल गया राज
नौकरानी घर में आठ साल से काम करती है। मालिक ने जब अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, तो इस घिनौनी करतूत का खुलासा हुआ। परिवार के खाने में पेशाब मिला रही थी। परिवार के सदस्य कई महीनों से पेट और लीवर की बीमारियों से परेशान थे और उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने इसे संक्रमण समझा, लेकिन जब उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें खाने में कुछ मिला होने का शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि नौकरानी, रीना, खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला रही थी।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में नौकरानी रसोई के बर्तन में मूत्र विसर्जन कर उससे आटा गूंथकर पूरे परिवार को रोटियां खिलाती थी…
पूरा परिवार बीमार रहता था,
शक होने पर रसोई में मोबाइल फिट करके Video बनाई गई और रीना को रंगे हाथ पकड़ा गया, FIR दर्ज… #viralvideo #uttarpradesh #Ghaziabad pic.twitter.com/1EtOMYoVMv— Lallu Ram (@lalluram_news) October 16, 2024
पीड़ित परिवार एक रियल एस्टेट कारोबारी है जो उस सोसाइटी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने घर और रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कैमरों की फुटेज में घरेलू नौकरानी रीना रसोई में एक बर्तन में पेशाब करके खाना बनाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस घटना पर डीसीपी ने कहा है कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और रीना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी। यह घटना एक बार फिर घरेलू नौकरों की भर्ती करते समय सावधानी बरतने की जाँच के महत्व को उजागर करती है। यह घटना लोगों के मन में घृणा और अविश्वास पैदा करती है और समाज में एक खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाती है।
इस खबर को भी पढ़ें : नोएडा में गे रिलेशनशिप कांड: सुनसान स्थान पर बुलाकर बनवा लेते थे वीडियो
इस खबर को भी पढ़ें : बेटे ने सरेआम सड़क पर मां-बाप को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल