रांची। लोकहित अधिकार पार्टी (LAP) में रविवार को कई दल के नेता शामिल हुए। पार्टी के रांची प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में सभी नए सदस्यों को पार्टी एवं इसके आला नेताओं से परिचित कराया गया एवं पार्टी के प्राथमिक सदस्य की शपथ दिलाई गई। LAP में शामिल होने वालों में एक बड़ा नाम जयराम महतो की पार्टी JLKM के शंकर महतो का है। श्री महतो धनबाद जिला से हैं। इसके अतिरिक्त गोड्डा जिला से डॉ जयप्रकाश दास, साहेबगंज से नाथानिएल मालतो, रांची से रंथा महली, रामगढ़ से फारुक अंसारी, गिरिडीह से अजय कुमार रंजन एवं बोकारो से मो. सुल्तान अपने समर्थकों संग LAP में शामिल हुए। इस क्रम में पार्टी के नवनियुक्त सदस्यों ने अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और इसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम को आवेदन भी दिया। पार्टी की बैठक सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा जल्द ही पार्टी कोर कमिटी की बैठक करेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता से परामर्श कर 28अक्टूबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू, प्रमोद प्रसाद गुप्ता एवं नंदलाल साह ने सभी नये सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर एवं पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एवं उत्साह बढ़ाया।