रांची। एलएपी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी। प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कुल 9 प्रत्याशियों को टिकट दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता, प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू, प्रदेश महासचिव संजय स्नेही एवं प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साव ने सभी प्रत्याशियों को अपनी जीत सुनिश्चित करने का मूलमंत्र देते हुए अपनी सीट पर बेहतर प्रदर्शन करने का उत्साह भरा है और शुभकामनाएं दी है।
एलएपी ने इन पर जताया भरोसा
(33) सिंदरी – श्री शंकर महतो
(34) पोड़ैयाहाट – डाॅ. जयप्रकाश दास
(35) रामगढ़ – फारुक अंसारी
(36) बगोदर – अजय कुमार रंजन
(37) बोकारो – मो सुल्तान
(38) बरहेट – नाथानिएल मालतो
(39) खिजरी – रंथा महली
(40) धनबाद – मो. मुरतुजा आलम
(41) टुंडी -भजन साव