Patna. बिहार की सारण लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने आज यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान लालू यादव यादव, तेजस्वी यादव समेत पूरा परिवार मौजूद था। वहीं सारण कलेक्ट्रेट के बाहर आरजेडी समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ रही थी।

उधर, रोहिणी आचार्य के नामांकन को लेकर लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के इंतेजाम थे । इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए यातायात नियमों में बदलाव किया। शहर में ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गई है।

बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी की उम्मीदवार हैं तो वहीं उनका सामने बीजेपी से राजीव प्रताप रुडी मैदान में हैं। रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रही हैं। दरअसल, रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर बीजेपी पर हमला बोलती रहती हैं।

Share.
Exit mobile version