Jharkhand News: कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड की फुलवरिया पंचायत के गांव बिगहा में बुधवार सुबह एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतका की पहचान 30 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है, जिनके ससुरालवाले दावा कर रहे हैं कि उन्होंने खुदकुशी की। शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की।
हालांकि, मृतका के मायके वालों ने इस मामले को हत्या का रूप देते हुए आरोप लगाया कि ललिता देवी के पति और ससुरालियों ने उसे गंभीरता से परेशान किया था। उन्होंने बताया कि ललिता का विवाह 2011 में प्रेम विवाह के तहत हुआ था, लेकिन इसके बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहनी लगी। मायके वालों ने यह भी आरोप लगाया कि ललिता को पहले भी जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी, जिसमें वह सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ होने में सफल रही।
उनका कहना है कि पहले 2016 में अपेंडिक्स की दवा के साथ जहर दिया गया था, और कुछ समय बाद फिर से जहर देने का प्रयास किया गया। अब माना जा रहा है कि इस बार रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई और इसे खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया गया। ललिता देवी के दो बच्चे हैं, 12 वर्षीय पुत्री और 9 वर्षीय पुत्र।
घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।