Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की टीम को राजधानी रांची में बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर पर भोरे-भोर ED ने दबिश दी। उसके घर से ED को नोटों का भंडार मिला। इसे देख ED का माथा चकरा गया।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कयास लगाये जा रहे हैं कि यह नोट 25 से 30 करोड़ रुपये के करीब है। हालांकि नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। पूछताछ में नौकर जहांगीर आलम ने ED को बताया है कि यह पैसे मंत्री के पीए संजीव लाल के हैं। ED आज सुबह से ही रांची में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी… आज ED की कार्रवाई में कॉंग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…संजीव लाल के आवास पर @dir_ed को मिला 30 करोड़ से अधिक कैश ।… pic.twitter.com/xuJVNRLQzJ
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) May 6, 2024
मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि “30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी… आज ED की कार्रवाई में कॉंग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…संजीव लाल के आवास पर” मिला 30 करोड़ से अधिक कैश।”