---Advertisement---

---Advertisement---

के राजू बने झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी, गुलाम अहमद मीर के लेंगे जगह

---Advertisement---

Jharkhand News: कांग्रेस ने झारखंड में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस ने एक बड़े फैसले में गुलाम अहमद मीर को झारखंड प्रदेश प्रभारी के पद से हटाते हुए के राजू को नियुक्ति की है। के राजू लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विश्वस्त और उनकी कोर टीम का हिस्सा हैं।

 

कौन हैं के राजू?

आंध्रप्रदेश कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे के राजू ने वर्ष 2013 में स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। वे केंद्र में तत्कालीन यूपीए सरकार के वक्त सोनिया गांधी के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सचिव थे। सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में उनकी अहम भूमिका थी।
कांग्रेस महासचिव महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ने इस आशय का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव और डा. सैदर नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख का प्रभारी महासचिव घोषित किया है।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post