Bihar News : केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने शनिवार को कहा कि यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें वक्फ बिल पर व्यापक बातचीत की जाएगी और सभी पक्षों से उनकी राय ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बजट सत्र के दौरान समिति को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है, और इसलिए बैठक में प्राप्त सुझावों और शिकायतों को ध्यानपूर्वक रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
जेपीसी अध्यक्ष ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले की बैठकों में समिति को जो शिकायतें और सुझाव प्राप्त हुए हैं, वे सभी रिपोर्ट में दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही जिन जमीनों को वक्फ बोर्ड की संपत्ति के रूप में दावा किया जाता है, उन पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कागजात एकत्र किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 200 से अधिक डेलिगेशन से बातचीत हो चुकी है और दिल्ली में 32 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने की बात भी उन्होंने की।
जेपीसी के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि समिति पूरे देश में बैठकें आयोजित कर रही है, और आज पटना में भी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वक्फ बिल पर चर्चा देश के धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े मामलों को हल करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की टीम पटना पहुंच चुकी है। राज्यसभा और लोकसभा के कई सदस्य, जो इस समिति का हिस्सा हैं, शुक्रवार रात पटना पहुंचे थे। बैठक में समिति सभी लोगों से उनके सुझाव सुनेगी और इन सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएगी।
इस खबर को भी पढ़ें : JEE MAIN EXAM 2025 को लेकर निषेधाज्ञा लागू
इस खबर को भी पढ़ें : मुखिया एवं उपमुखिया के क्षमता संवर्धन के लिए कार्यशाला शनिवार को