रांची। झारखंड का पहला एयर शो रांची के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होगा। दो दिवसीय यह शो सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किया जायेगा। वहीं, इसका फुल ड्रेस रिहर्सल 17 अप्रैल 2025 को पूरी सावधानी केे साथ किया जायेगा। इस बाबत भारतीय वायुसेना के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल 4 अप्रैल 2025 को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से मिला और एयर शो में होने वाली गतिविधियों एवं इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा की। उपायुक्त ने वायु सेना अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार, तकनीकी सहयोग समेत हर संभव सहायता की जाएगी। उपायुक्त से मिलने वालाें में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पीके सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
