Jharkhand News: तमिलनाडु के इरोड में आयोजित 13वीं सीनियर नेशनल पारा वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की महिला टीम ने अपनी शानदार खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। झारखंड की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक के बाद एक मुकाबले जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।
टीम के कोच मुकेश कंचन ने बताया कि झारखंड ने अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ 18-25 से जीता। इसके बाद टीम ने उत्तराखंड को 16-25 और तेलंगाना को 15-25 से हराया। सेमीफाइनल में झारखंड की भिड़ंत राजस्थान से हुई, जो पिछले साल की चैंपियन थी, और इस मुकाबले में भी झारखंड ने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रजत पदक जीतकर झारखंड की टीम ने खुद को साबित किया। इस सफलता पर टीम को कोच, खिलाड़ियों और समर्थकों ने बधाई दी।