Ranchi : रिम्स में बेड की उपलब्धता के लिए लाइव डिस्प्ले का बोर्ड लगायें। ट्रामा सेंटर/इमरजेंसी वार्ड की नियमित सफाई हाे। मेडिसिन और सर्जिकल आइटम की उपलब्धता बनी रहे। यह निर्देश सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दी। वे राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के प्रशासनिक बिल्डिंग में जिला प्रशासन एवं विभागाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा बेड की कमी से केवल मरीज ही नहीं बल्कि उनके परिजन भी परेशान हाेते हैं। लाइव डिस्प्ले का बोर्ड लगाने से उन्हें उपलब्ध बेड की जानकारी होती रहेगी। उपायुक्त ने कहा मरीजों को बेहतर ईलाज मिले इसके लिए रिम्स प्रबंधन को सजग रहना होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से रिम्स सुपरिटेंडेंट, प्रशासनिक अधिकारी समेत सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
रोस्टर के अनुसार उपस्थिति चेक करने का प्रस्ताव
उपायुक्त ने रिम्स ओपीडी में डॉक्टर/नर्स/कर्मी आदि को रोस्टर के अनुसार उपस्थिति चेेक करने संबंधी प्रस्ताव रखा। इसके लिए उन्होंने मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की बात भी कही ताकि सबकी ड्यूटी निर्धारित और निर्देशित तरीक़े से हो रही है अथवा नहीं, इसका पता लगाया जा सके। इससे ईलाज कराने आए मरीजों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा ओपीडी में डॉक्टर समय पर आए। मरीजों को परामर्श समय पर दें। यह ध्यान रखें कि मरीज और उनके परिजनों को इंतजार नहीं करना पड़े।
मृतकाें के लिए SOP बनाने का निर्देश
उपायुक्त ने इमरजेंसी में मृत मरीजों काे लेकर SOP तैयार करने काा निर्देश दिया है ताकि ऐसे मामलों में मृत मरीज/ व्यक्ति के परिजनों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अस्पताल मैनेजर कि प्रतिनियुक्ति कराने को लेकर भी रिम्स के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने इमरजेंसी/ट्रॉमा सेंटर/ ब्लड बैंक आदि की वर्तमान कमियों काे भी दूर करने को कहा। गौरतलब हो कि उपायुक्त ने कुछ दिन पूर्व ही इन सबका औचक निरीक्षण किया था और कई कमियां पाई थी।