---Advertisement---

---Advertisement---

इस साल हज यात्रा काफी महंगी, 3 से 4 लाख रुपए में बनेंगे हाजी?

---Advertisement---

India News: अप्रैल माह से पवित्र मक्का-मदीना की हज यात्रा शुरू हो जाएगी। देशभर के प्रमुख शहरों से हवाई जहाज के माध्यम से हवाई यात्रा शुरू होगी। इस बार हज जाने वाले यात्रियों को पिछले साल की तुलना में 100000 रूपये से ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।

यात्रा शुल्क अभी बढा है। जो यात्री पहले ही अपना शुल्क जमा कर चुके थे। उन्हें अतिरिक्त राशि जमा करनी पड़ेगी। भोपाल से जो हज यात्री मक्का मदीना जाएंगे। उन्हें 3,74,300 रूपये जमा करने पड़ेंगे। जो यात्री मुंबई से हज यात्रा के लिए जाएंगे। उन्हें 319600 रूपये नागपुर से हज यात्रा करने वालों को 336250 हज कमेटी में जमा करना होंगे। जो हज यात्री वहां पर कुर्बानी करना चाहते हैं। उन्हें 16600 की राशि अतिरिक्त जमा करनी होगी। हज यात्रियों के लिए पैसा जमा करने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल हज कमेटी द्वारा निश्चित की गई है।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post