Ranchi : झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार गरीब महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना होगा। इस योजना के लिए 1 जुलाई से आवेदन लिए जाएंगे और अगस्त से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
उम्मीद है कि राज्य की करीब 38 से 40 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। इस योजना पर सरकार के करीब 4000 करोड़ रुपये सालाना खर्च होंगे। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बताया कि राज्य की 25 से 50 वर्ष की सभी वर्ग की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन लेने के लिए पूरे झारखंड में कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ गरीब और जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जाए।
साथ ही उन्होंने योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसके बारे में जानकारी मिल सके। वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होनी चाहिए ताकि किसी भी महिला को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित सभी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखें। इसके लिए उन्होंने आईटी विभाग की मदद लेने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री ने आईटी विभाग को भी इस योजना के लिए एक विशेष पोर्टल बनाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों को समय पर पेंशन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को पेंशन राशि का भुगतान निर्धारित समय पर करें। साथ ही पेंशन भुगतान में अगर कोई बकाया है तो एक हफ्ते के अंदर उसका भुगतान भी लाभार्थियों के खाते में कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को उनका मानदेय भी समय पर मिलना चाहिए।
इस खबर को भी पढ़ें : CM का आदेश- लघु, कुटीर एवं छोटे-छोटे ग्रामोद्योगों को दें बढ़ावा