- झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची में फ्रेशर्स का आयोजन।
- कैमरून से पढ़ने आई छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य से बांधा समां ।
- झारखंड राय विश्वविद्यालय,रांची में शनिवार देर शाम फ्रेशर्स डे अभिवादन 2024 का आयोजन किया गया।
झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची की कुलपति प्रो. डॉ. सविता सेंगर , कुलसचिव प्रो. डॉ. पीयूष रंजन डीन मैनेजमेंट डॉ. हरमीत कौर, डीन एक्टरनल अफेयर्स प्रो. अशफाक आलम , डिपुटी रजिस्ट्रार प्रो. श्रद्धा प्रसाद एवं छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. सब्यसाची चक्रवर्ती,परीक्षा संचालक डॉ. वेद प्रकाश सिंह , प्रो . अनुराधा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से किया।
अभिवादन 2024 के दौरान मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर और मिस्टर और मिस वर्सेटाइल का चयन भी किया गया।
चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न हुई जिसमें रैंप वॉक और क्वेश्चन आंसर सेशन महत्वपूर्ण था।
प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को कुलसचिव प्रो . पीयूष रंजन ने मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान
उन्होंने विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब *द फ्रेमड*की भी सराहना की।
फ्रेशर्स डे का आयोजन विश्विद्यालय के कल्चरल क्लब के द्वारा किया गया था। अभिवादन के आयोजन में विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।