---Advertisement---

---Advertisement---

गढ़वा: नहाने गए थे गर्मी से राहत पाने, गहरे गड्ढे में डूबे चार मासूम, गांव में मातम

---Advertisement---

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। ये सभी बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गए थे। मृतकों की पहचान लक्की कुमार (8), अक्षय कुमार (12), हरिओम चंद्रवंशी (13) और नारायण चंद्रवंशी (16) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के पास वन विभाग की जमीन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब 200 से 300 फीट का गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भर जाने से वह तालाब जैसा दिखने लगा। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के आठ बच्चे उस गड्ढानुमा तालाब में नहाने पहुंचे थे। नहाते वक्त चार बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

मृतकों में से हरिओम और नारायण सगे भाई थे। दोनों बाबूलाल चंद्रवंशी के बेटे थे। बाबूलाल की शादी के 15 साल बाद बड़ी मन्नतों के बाद इन दोनों बेटों का जन्म हुआ था, जिससे परिवार को विशेष लगाव था। वहीं, लक्की और अक्षय, बाबूलाल के भाई के नाती थे। एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन, ग्रामीण और महिलाएं बदहवास होकर तालाब की ओर दौड़ पड़ीं। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की जमीन पर इस तरह लावारिस गड्ढा छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने शासन से मुआवजे और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम की भी मांग की है।

गांव में चार मासूमों की मौत से मातम पसरा हुआ है, हर तरफ गमगीन माहौल है और हर आंख नम है।

 

 

Related News

---Advertisement---

LATEST Post