रांची। ताजुद्दीन मोब्लिंचिंग मामले में झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने शनिवार को चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। इस दल का नेतृत्व आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान करेंगे। यह दल सोमवार 13 जनवरी को अपराह्न 2:15 बजे मृतक ताजुद्दीन के आवास कपाली जाएंगे और मृतक के परिजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जानेंगे। इसके बाद जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए परिजनों से संपूर्ण सूचनाएं एकत्रित करेंगे। अपराह्न 3.30 बजे दल कपाली नगर परिषद के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करेंगे और पूरे मामले में अब तक की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके बाद संध्या लगभग 4:30 बजे कपाली नगर निगम के सभागार में ही आयोग का यह दल प्रेसवार्ता कर संपूर्ण स्थिति से मीडिया को अवगत कराएगा। गौरतलब हो कि आदितपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा गांव में ताजुद्दीन के साथ मोबलिंचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें उसकी जान चली गई थी।