World News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फ्लू (इन्फ्लूएंजा) के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, जिससे राज्य के अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है। फ्लू अब कोविड-19 से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है, और स्वास्थ्य अधिकारियों को इस महामारी की गंभीरता को लेकर चिंता जताई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लू के मामलों में यह वृद्धि उस समय आई है जब अमेरिका में फ्लू के टीकाकरण की दर बेहद कम है।
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक, इस सीजन में सिर्फ 44 फीसदी वयस्क और 46 फीसदी बच्चे ही फ्लू का टीका लगवा पाए हैं। कैलिफोर्निया में संक्रामक रोग विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है और फ्लू के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। स्थानीय क्लीनिकों में किए जा रहे श्वसन संबंधी वायरस परीक्षणों में 70 फीसदी से ज्यादा मामले फ्लू के पाए गए हैं, जो कोविड-19 और सामान्य सर्दी से ज्यादा हैं।
कैलिफोर्निया में 1 फरवरी तक फ्लू टेस्ट पॉजिटिविटी दर 27.8 फीसदी तक पहुंच गई थी, जबकि आरएसवी (रеспिरेटरी सिंकाइटियल वायरस) के मामलों में 5 फीसदी और कोविड-19 के मामलों में 2.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी। जुलाई 2024 से अब तक फ्लू से जुड़ी कम से कम 561 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से ज्यादातर 65 साल से अधिक उम्र के लोग थे। इसके अतिरिक्त, इस सीजन में 10 बच्चों की भी फ्लू से मौत हो चुकी है, जबकि कोविड-19 से केवल 3 बच्चों की मौत हुई है।
कैलिफोर्निया के अस्पतालों में मरीजों का भारी दबाव देखा जा रहा है, और इस सीजन में फ्लू के कारण अब तक अनुमानित 2.9 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3.7 लाख लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 16,000 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों को अब दो प्रकार के फ्लू वायरस – एच1एन1 और एच3एन2 – के एक साथ फैलने की चिंता है, जिससे संक्रमण का जोखिम और बढ़ गया है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि फ्लू के कारण कई मरीजों को एमआरएसए (मेथिसिलिन रेजिस्टेंट स्टेफिलोकोकस ऑरियस) निमोनिया का भी सामना करना पड़ रहा है, जो फेफड़ों को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। यह बैक्टीरिया एंटीबायोटिक्स से भी उपचार नहीं हो पाता है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी भी फ्लू के टीके लगवाने का समय है। हालांकि, टीका हर प्रकार के फ्लू संक्रमण को रोकने में सक्षम नहीं है, लेकिन यह गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने के खतरे को कम करने में मदद करता है। विशेषज्ञों का मानना है कि फ्लू के मामले अगले एक से डेढ़ महीने तक ऊंचे स्तर पर बने रहेंगे, और इसके कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है।