• न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- रुपये प्रति क्विंटल।
  • बोनस 100/- रुपये प्रति क्विंटल।
  • कुल 2400/- रुपये प्रति क्विंटल।
  • धान अधिप्राप्ति केंद्र अथवा लैम्पस में होगी बिक्री।

रांची। धान अधिप्राप्ति को लेकर गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने ओरमांझी एवं कांके प्रखंड के किसानों से बातचीत की। इस क्रम में उन्होंने किसानों को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही बेचने के लिए जागरूक किया। किसानों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा राज्य सरकार ने इस वर्ष किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- रुपये प्रति क्विंटल एवं बोनस 100/- रुपये प्रति क्विंटल अर्थात् कुल 2400/- रुपये प्रति क्विंटल की दर से तय की है। जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। किसानों को समय पर भुगतान हो इसके लिए जिला आपूर्ति कार्यालय ने भी विशेष तैयारी की है। किसान अपने धान 15 दिसंबर से नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र अथवा लैम्पस में बिक्री कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को बिचौलियों के संपर्क से दूर रहने की अपील करते हुए कहा अपने धान को बिक्री हेतु दूसरे राज्यों में भेजने से बचें साथ ही इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। मालूम हो कि रांची जिला के किसानों द्वारा कम मूल्य पर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के बिचौलियों को धान बेचे जाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी।

Share.
Exit mobile version