रांची। साइबर अपराध को कुशलता के साथ अंजाम देने वाले अब कोषागार कार्यालय के नाम पर फर्जी कॉल कर रहे हैं और पेंशनर एवं रिटायर्ड कर्मियों का डाटा मांग रहे हैं ताकि उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर सकें। ऐसे फ्रॉड कॉल पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने सोमवार को कहा जिला प्रशासन को फर्जी कॉल कर पेंशनर एवं रिटायर्ड कर्मियों का डाटा प्राप्त करने की शिकायत मिल रही है। कोषागार कार्यालय के नाम पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी फोन कॉल कर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, पेंशनर एवं सेवानिवृत कर्मियों से बैंक खाता एवं अन्य जानकारी मांगी जा रही है। इस प्रकार का कोई भी फोन कॉल कोषागार कार्यालय द्वारा नहीं किया जाता है, अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक डिटेल आदि की जानकारी साझा करते हुए पूरी सर्तकता बरतें और सावधान रहें।